अगर चीन सिर्फ ईस वजह से अपना हक अरुणाचल प्रदेश पर जताता है की छठे दलाई लामा का जन्म तवान्ग मे हुआ, तो हम यह कह सकते है की मानसरोवर मे हमारे आदी देव भगवान शंकर का निवास स्थान है ये बाते आपको वहाँ के स्थानीय निवासीयों से भी पता चल सकती है और महत्वपुर्ण बात मानसरोवर के पहले स्थित मेजर होशियार सिंह की समाधी आज भी हमारे देश की शौर्य गाथा को दर्शाती है लाह्सा के आगे हर ढाबे पर भारतीय कलाकारो के फोटो मिल जायेंगे डीस्कवरी चैनल पर कलर्स आफ ईण्डिया एक बहुत ही मजेदार डाक्युमेन्टरी जो रात्री ९ बजे आती है आप जरुर देखे, अपने देश को दुसरे देशवासीयों के दृष्टिकोण से समझने के लिये एक महत्व्पुर्ण प्रस्तुति डीस्कवरी चैनल द्वारा
Thursday, March 20, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
ek dum mast photo hai chaurasia jee. dil khush ho gaya
Post a Comment